जमालपुर. जमालपुर से साहिबगंज जाने वाली 53416 डाउन पैसेंजर ट्रेन रविवार को अपने निर्धारित समय से लगभग पौने दो घंटे विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई. बताया गया कि इस ट्रेन का जमालपुर से रवाना होने का निर्धारित समय प्रातः 7:00 बजे है, परंतु यह ट्रेन 08:46 बजे जमालपुर से भागलपुर के लिए रवाना हो पाई. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य में विलंब होने के कारण ट्रेन लेट से प्लेटफार्म पर प्लेस किया गया था. इसके अतिरिक्त भी कई अन्य ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. जिसके कारण रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस सिलसिले में 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस एक घंटा लेट चलकर 7:38 बजे जमालपुर पहुंची. 03442 डाउन जमालपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल अपने निर्धारित समय प्रातः 5:10 बजे के बजाय 6:24 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो पाई.
संबंधित खबर
और खबरें