विस चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवी पैट की पहली जांच शुरू
भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर ईवीएम तथा वीवी पैट का प्रथम स्तरीय जांच किला परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में आरंभ कर दी गयी
By DHIRAJ KUMAR | June 8, 2025 11:25 PM
मुंगेर.
भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में आगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर ईवीएम तथा वीवी पैट का प्रथम स्तरीय जांच किला परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम में आरंभ कर दी गयी. जो 17 जून तक चलेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में ईवीएम तथा वीवी पैट की प्रथम स्तरीय जांच 17 जून तक सामान्य दिनों की तरह अवकाश के दौरान भी सुबह 9 से संध्या 7 बजे तक की जायेगी. इस दौरान मुंगेर जिलान्तर्गत बीयू के कुल 2334, सीयू के कुल 2362 ईवीएम तथा 1761 वीवी पैट की प्रथम स्तरीय जांच होनी है. उन्होेंने बताया कि ईवीएम तथा वीवी पैट का प्रथम स्तरीय जांच आम अथवा उप निर्वाचन से पहले ईवीएम एवं वीवी पैट का टेस्टिंग संबंधित विनिर्माता कंपनी के प्राधिकृत अभियंता द्वारा किया जाता है. जांच के दौरान ईवीएम तथा वीवी पैट सही पाये जाने पर उसका उपयोग निर्वाचन में किया जाता है. वर्तमान में जिले में सभी भंडारित ईवीएम तथा वीवी पैट ईसीआइएल कंपनी द्वारा निर्मित एम-3 मॉडल का है. उन्होंंने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच के दौरान मॉक पोल के क्रम में 5 प्रतिशत सही ईवीएम का चयन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .