निर्माणाधीन पिट लाइन के समीप अतिक्रमण हटाने के लिए मिला 7 दिन का समय

रेलवे के पिट लाइन के समीप रहने वालों को 24 घंटे के अंदर उक्त स्थल को खाली करने का सोमवार को नोटिस जारी किया गया था.

By MD. TAZIM | April 8, 2025 11:45 PM
an image

जमालपुर. रेलवे के सक्षम अधिकारियों द्वारा बियाड़ा की जमीन के बगल में बन रहे रेलवे के पिट लाइन के समीप रहने वालों को 24 घंटे के अंदर उक्त स्थल को खाली करने का सोमवार को नोटिस जारी किया गया था. जिसमें रेलवे के सक्षम अधिकारियों ने अब उन्हें 7 दिनों के अंदर वहां से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. अब ऐसे में वहां रहने वाले लोग विस्थापित होने के डर से परेशान हैं.

विस्थापित होने वाले लोगों ने कहा 100 वर्ष से रह रहे हैं यहां

पूर्व रेलवे जमालपुर के वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) द्वारा डीजल शेड के समीप तथा बियाड़ा की जमीन समीप रेलवे की जमीन पर रहने वाले 13 लोगों को सोमवार को नोटिस जारी किया था. जिसमें गौरांग प्रसाद, ब्रह्मदेव बिंद, सोनी देवी, गौतम मांझी, राहुल कुमार, फंटूश मांझी, दुखनी देवी, विधानी देवी, अशोक शर्मा, प्रदीप तांती, उदय मांझी, राजकुमार मंडल, मुन्ना मांझी और सोना देवी शामिल है. इन लोगों ने मंगलवार को बताया कि उन्हें मात्र 24 घंटे का समय देकर वहां से जगह खाली करने को कहा गया है. जो व्यावहारिक रूप से संभव ही नहीं है.

अतिक्रमणकारियों को दिया गया 7 दिन का समय

सोमवार को दिए गए नोटिस के आलोक में जमालपुर रेलवे के आईओडब्ल्यू (वर्क्स) अभिषेक कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) ललन कुमार और आरपीएफ सब जेआर मीणा स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि जिस स्थान पर लोग रहते हैं. उस स्थान पर रेलवे का पिट लाइन बनाने का प्रस्ताव है और यह काम जल्द ही आरंभ हो जाएगा, इसलिए यहां रहने वाले लोगों को त्वरित रूप से यहां से हटाने का आदेश जारी किया गया है. बाद में विस्थापित होने वाले लोगों और अधिकारियों के बीच वार्ता होने के उपरांत उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया. एक सप्ताह में अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासनिक तौर पर अतिक्रमण हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version