स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग सब्सीडियरी परीक्षा के पांचवे दिन 8 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
15 जुलाई से जारी सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा के पांचवे दिन शनिवार को दो पालियों में कुल 48 परीक्षार्थियों में 40 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
By AMIT JHA | July 19, 2025 6:58 PM
मुंगेर.
मुंगेर विश्वविद्यालय में आरडी एंड डीजे कॉलेज केंद्र पर 15 जुलाई से जारी सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा के पांचवे दिन शनिवार को दो पालियों में कुल 48 परीक्षार्थियों में 40 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के नॉन हिंदी विषय अंग्रेजी, एमबी उर्दू, बंग्ला तथा कला संकाय के फिलास्फी पेपर-1 की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 10 परीक्षार्थियों में 9 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. वहीं दूसरी पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के आरबीएस पेपर-1 तथा कला संकाय के पॉलिटिकल साइंस पेपर-1 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 38 परीक्षार्थियों में 31 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब रविवार को सप्ताहिक अवकाश के बाद सब्सीडियरी विषयों के छठे दिन की परीक्षा दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में कला संकाय के एआईएच विषय के पेपर-1 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के संगीत विषय के पेपर-1 की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .