तारापुर में 80 किलोमीटर सड़क व छह पुलों का होगा निर्माण : मंत्री

राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि आज बिहार हर क्षेत्र में विकास की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है.

By ANAND KUMAR | June 29, 2025 7:42 PM
an image

तारापुर. राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि आज बिहार हर क्षेत्र में विकास की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है. खासकर महिला सशक्तिकरण, पिछड़ों-अतिपिछड़ों, अनुसूचित जाति को उनका अधिकार दिया गया. वे रविवार को तारापुर में सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 72.66 करोड़ की लागत से बनने वाले 55 पथों को हरी झंडी दी.

बिहार में नौ लाख लड़कियां मैट्रिक पास कर प्रोत्साहन राशि का ले रही लाभ

जनसंवाद में मंत्री ने कहा कि आज बिहार का बजट 3.18 हजार का हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा वह कर दिखाया है. आज के बिहार में एक दिन में 8400 मेगावाट बिजली की खपत होती है. स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोड़ा गया. नौ लाख से अधिक लड़कियां 10वीं कक्षा पास कर रही है और उसे प्रोत्साहन राशि भी मिल रही है. उन्होंने विकसित बिहार के लक्ष्य में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के योगदान को सराहा. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी गांव से पटना की दूरी पांच घंटे में तय हो सके और भविष्य में समय घटकर चार घंटे हो, इसके लिए सड़कों की रखरखाव की जा रही है, जबकि जल निकासी का विशेष प्रबंधन की जा रही है. उन्होंने तारापुर विधायक राजीव सिंह को बड़े मतों से जिताने के लिए अग्रिम वोट भी मांगा.

तारापुर में सड़क व पुलों को मिली स्वीकृति

मंत्री ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को गिनाया और कहा कि मुख्यमंत्री तारापुर के विकास के लिए कार्य आरंभ भी कर चुके हैं. तारापुर में कुल 55 सड़कों यानी 80 किलोमीटर सड़क बनाया जायेगा, जिस पर 72.66 करोड़ खर्च की जायेगी. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र में 22.45 करोड़ की लागत से छह पुलों की स्वीकृति दी जा चुकी है. नाबार्ड योजना से 68.48 मीटर लंबा एक पुल 9.58 करोड़ तथा 6.160 करोड़ की लागत से 2.750 लंबी सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना से 250 या अधिक की बसावट को बारामासी सड़क से जोड़ने का कार्यक्रम बना है. 2025-26 में तारापुर विधानसभा के 7.44 किलोमीटर लंबी सड़क के चार पथों के निर्माण पर 14.75 करोड़ खर्च होंगे. इससे पूर्व बिहार गीत से जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर विधायक राजीव कुमार सिंह, एसडीओ राकेश रंजन कुमार, नागरिक परिषद के महामंत्री छोटू सिंह, कुमार प्रणय, संजय कुमार सिंह, मनोज मंडल, गौतम राज, जयकृष्ण सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version