मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 23 जुलाई से पांच केंद्रों पर आरंभ की है. पांचवे दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 1,044 परीक्षार्थियों में 959 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 85 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग सब्सिडियरी परीक्षा के पांचवे दिन प्रथम पाली में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के नॉन हिंदी विषय वैक्लपिक अंग्रेजी, एमबी उर्दू, बांग्ला की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 482 परीक्षार्थियों में 438 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 562 परीक्षार्थियों में 521 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 41 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर अब मंगलवार को स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग सब्सिडियरी के अंतिम दिन की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. प्रथम पाली में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के आरबीएच के पेपर-2 की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के एआईएच पेपर-2 तथा संगीत पेपर-2 की परीक्षा ली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें