तारापुर में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, 2 वर्षों में मिलेगा मेडिकल कॉलेज : स्वास्थ्य मंत्री

सदर अस्पताल परिसर में जिले के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

By DHIRAJ KUMAR | June 5, 2025 11:01 PM
an image

जिले के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण कार्य का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया शिलान्यास

मुंगेर.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि मुंगेर जिले में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में लगातार आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जा रहा है. जल्द जिले के तारापुर में भी 100 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा. जिसकी कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. संचिका मुख्यमंत्री के पास है. जल्द ही इसकी स्वीकृति दी जाएगी. वहीं अगले दो वर्षों में मुंगेर को मेडिकल कॉलेज भी मिल जायेगा. जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर होगी. वे गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में जिले के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. मौके पर स्थानीय विधायक प्रणव कुमार, तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, भाजपा नेता अजफर शमसी मुुख्य रूप से मौजूद थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में स्वास्थ्य सेवा का काफी बुरा हाल था. लेकिन अब बिहार में स्थिति काफी बेहतर हो गयी है. बिहार के प्रत्येक जिले में अस्पताल की व्यवस्था को बेहतरीन बनाया गया है. कोरोना के बाद अस्पतालों में बेड के संख्या को बढ़ाया गया है. वहीं अब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाया जा रहा है.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुंगेर को मिलेगी मजबूती

टीकाकरण में बिहार देश में पहले स्थान परस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण में बिहार देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. यह उपलब्धि आशा दीदियों की मेहनत का नतीजा है. सरकारी अस्पतालों में दवा पहुंचाने में भी बिहार ने पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है. बिहार पहला ऐसा राज्य है. जहां 9 से 14 आयु वर्ष की किशोरियों को गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिये एचपीभी का टीका दिया जा रहा है. जिसके लिये सरकार ने 150 करोड़ रूपये की मंजूरी भी दी है. राज्य के सभी जिलों में नियमित टीकाकरण के 95 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना चला कर सरकार दिल में छेद वाले बच्चों का मुफ्त इलाज करा रही है.

चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की भी हो रही नियुक्ति

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिये चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज कर दी है. इसमें राज्य में 41 हजार नए पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. सरकार ने 7,468 एएनएम की पहली बार नियुक्ति की है. अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है. राज्य स्तर से सभी जिलों के अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों की निगरानी की जा रही है, ताकि मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो. कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमण कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रामप्रवेश ने किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. ध्रुव कुमार शाह, डॉ. मो. फैजउद्दीन, डीपीएम मो. फैजान आलम अशरफी, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा व जदयू के नेता मौजुद थे.

71 करोड़ लागत से बनेंगे 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

मुंगेर : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जिले में 4.71 करोड़ की लगात से बनने वाले 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. रिमोट से शिलापट का अनावरण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया गया, उसकी लागत 4.71 करोड़ की है. इसमें हवेली खड़गपुर का 8, संग्रामपुर का दो तथा तारापुर का एक एचडब्लूसी शामिल है. जो हवेली खड़गपुर का जमघट, खरिया, शिवपुर लोगांय, दरियापुर-1, शामपुर, बिलिया, विभंड, संग्रामपुर का भिखाडी, जाला तथा तारापुर का विषय एचडब्लूसी है. एचडब्लूसी का भवन दो मंजिला होगा. जिसमें कई प्रकार की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version