खेत में काम कर रहे किसान की विद्युत स्पर्शाघात से मौत

खेत में काम कर रहे किसान की विद्युत स्पर्शाघात से मौत

By ANAND KUMAR | July 24, 2025 8:24 PM
an image

धरहरा . धरहरा थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव निवासी 32 वर्षीय किसान रहीश यादव की गुरुवार को विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब वह खेत में धान की बुआई कर रहा था और खेत के उपर से गुजर हाई टेंशन बिजली की तार की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं घटना की सूचना पर धरहरा थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह रहीश यादव अपने खेत में धान की रोपाई का कार्य कर रहा था. इसी दौरान खेत के पास से गुजरे बिजली के तार के संपर्क में आ गया और वह खेत में ही गिर पड़ा. उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरहरा में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक डॉ अविनाश कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकान मच गई और गांव में मातम पसर गया. वे अपने पीछे बूढ़ी मां, पत्नी और एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये. उनकी पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. मां भी अपने इकलौते बेटे को खोने के गम में बदहवास थी. वह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था, जिसके भरोसे परिवार का भरण पोषण होता था. अब परिजनों के समक्ष भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि खुले तार की शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से मांग की कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version