तेज रफ्तार कंटेनर ने दुकान में मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

शनिवार की सुबह हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में गोबड्डा मध्य विद्यालय के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गुमटीनुमा दुकान में जा घुसी.

By ANAND KUMAR | May 31, 2025 8:08 PM
an image

हवेली खड़गपुर. शनिवार की सुबह हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में गोबड्डा मध्य विद्यालय के समीप एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गुमटीनुमा दुकान में जा घुसी. जिससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गया और दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है. घटना जिस समय हुई उस समय वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. अन्यथा एक बड़ी घटना घट सकती थी. जानकारी के अनुसार, बरियारपुर की ओर से एक तेज रफ्तार कंटेनर हवेली खड़गपुर की ओर जा रहा था. तभी गोबड्डा मध्य विद्यालय के समीप कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गब्बर चौधरी के गुमटीनुमा किराना दुकान को तोड़ते हुए उसमें जा घुसी. जिसमें गब्बर चौधरी का दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दुकान में रखा फ्रिज, कूलर, कोल्ड ड्रिंक्स, खाने-पीने का सामान बर्बाद हो गया. इस घटना में दुकानदार को लगभग एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. वहीं कंटेनर की टक्कर से एक नारियल का पेड़ भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि कंटेनर बहुत तेज रफ्तार में था. गनीमत रहा कि हादसा सुबह के समय हुआ और लोगों की आवाजाही कम थी. नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. इधर घटना की सूचना पर शामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version