जमालपुर. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के वर्कशॉप रोड में नॉर्थ टैंक तालाब के निकट बुधवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने घर से स्कूल जा रही 17 वर्षीया एक छात्रा को ठोकर मार दी. इसके कारण छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसे स्थानीय लोगों ने पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल लाया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया, जबकि चालक घटना के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12 में पढ़ने वाली अपूर्वा कुमारी बुधवार को अपनी साइकिल से विद्यालय जा रही थी, जो धरहरा जगदीशपुर निवासी रेल कर्मी स्मृति रंजन कुमार की पुत्री है. वर्तमान में वह परिवार के साथ छोटी केशवपुर में किराये के मकान में रहती है. बताया गया कि जैसे ही वह वर्कशॉप रोड में नॉर्थ टैंक के समीप पहुंची, उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रहे स्कॉर्पियो बीआर-01जेडी -0103 ने उसे टक्कर मार दी. इससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि स्कॉर्पियो नॉर्थ टैंक तालाब की फेंसिंग तोड़ते हुए फेंसिंग में अटक गयी. इसके बाद घायल छात्रा को स्थानीय लोगों ने जमालपुर रेल अस्पताल पहुंचाया. उधर घटना की जानकारी मिलते ही ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो के आगे लाल रंग के बोर्ड में उप महामंत्री बीलोवाइ फाउंडेशन महासंघ पटना लिखा है. मामले को लेकर अबतक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें