धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में अवैध पत्थर उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है. इसी सूचना पर एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की रात धरहरा थाना क्षेत्र में कार्रवाई की और अवैध पत्थर लदा एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया. साथ ही पत्थर कारोबार से जुड़े दो युवक को भी गिरफ्तार किया. एसटीएफ कमांडेंट सुनील कुमार ने अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया जो अवैध रूप से जंगल व पहाड़ का उत्खनन कर बिक्री के लिए ले जा रहा था. साथ ही पत्थर उत्खनन से जुड़े दो युवक को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक लड़ैयाटांड़ थाना निवासी ओपी यादव का पुत्र प्रदीप यादव और परमेश्वर यादव का पुत्र रूपेश कुमार बताया जाता है. दोनों को एसटीएफ ने लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद पत्थर लदा ट्रैक्टर को वन विभाग धरहरा को सुपुर्द कर दिया. वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. सूत्रों की माने तो लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र में शाम ढलते ही अवैध पत्थर उत्खनन का कारोबारी शुरू हो जाता है जो देर रात चलता है. मालूम हो कि पूर्व में भी तत्कालीन नक्सल एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने पहाड़ी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया था. इधर ग्रामीणों की मानें तो स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण इस क्षेत्र में अवैध पत्थर उत्खनन का कारोबार धड़ल्ले से चलता है. यदि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जाय तो पत्थर उत्खनन पर विराम लग सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें