सुबह 3 बजे के बाद बहाल हुई विद्युत आपूर्ति, रात भर परेशान रहे लोग
बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम लगभग 8 बजे बिंदवाड़ा मोड़ के समीप विशाल पीपल का पेड़ गिर गया, जिसके कारण हाई टेंशन तार सहित एलटी तार टूट गया. जिसके कारण बिंदवाड़ा विद्युत सब ग्रिड से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी और इसके साथ ही शहर के दक्षिणी क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी. पेड़ गिरने के कारण रात भर बिंदवाड़ा मोड़, पूरानीगंज, महद्दीपुर, खोजा बाजार, कासिम बाजार, चुआबाग, मनिया चौराहा का इलाके में बिजली गुल रही. रात भर शहर का दक्षिणी इलाका अंधेरे में डूबा रहा. जबकि घरों में लगा बैट्री भी डिस्चार्ज हो गया. बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण भीषण गर्मी में लोग उबलते रहे और लोगों को रात जग कर गुजारनी पड़ी. बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
रात भर तारों को ठीक करते रहे मिस्त्री
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि बिंदवाड़ा मोड़ के समीप पीपल का पेड़ गिरने से विद्युत तार क्षतिग्रस्त हो गया गया था. रात में ही टीम काम पर लग गयी थी. पेड़ काट कर हटाने के बाद क्षतिग्रस्त तारों को ठीक किया गया. शनिवार की अहले सुबह 3 बजे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी गयी.
किला क्षेत्र में छह घंटे तक बिजली आपूर्ति रहेगी ठप
मुंगेर. कर्णचौड़ा विुद्युत सब ग्रिड से जुड़े किली फीडर में रविवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक ठप रहेगी. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मुंगेर के सहायक विद्युत अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि किला क्षेत्र में तारों की बदली की जानी है. केवल वायर लगाने का काम किया जायेगा. जिसको लेकर सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किला फीडर में बिजली आपूर्ति को बंद रखा जायेगा. उन्होंने किला फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं से अपील किया कि सुबह 10 बजे के पहले बिजली कार्य का संपादन कर ले, ताकि पानी जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है