झूलनोत्सव के साथ प्रेम मंदिर में बहने लगी भक्ति की बयार

झूलनोत्सव के साथ प्रेम मंदिर में बहने लगी भक्ति की बयार

By RANA GAURI SHAN | July 28, 2025 6:38 PM
an image

मुंगेर. मुंगेर शहर के बड़ा बाजार स्थित प्रसिद्ध प्रेम मंदिर ठाकुरवाड़ी में तेरह दिनों तक चलने वाला पावन श्री कृष्ण झूलनोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुरू हो गया है. राधा-कृष्ण की भक्ति का आनंद लेने के लिए प्रेम मंदिर के सेवायत शरद सिंह के निर्देशन में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया-संवारा गया है. मंदिर के पुरोहित मुन्ना मिश्रा द्वारा महाआरती की. माहौल आध्यात्म में डूबा रहा. भजन-कीर्तन का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ की गई. शहर के प्रख्यात भजन-गायकों व कला साधकों ने देवी-देवताओं के पावन चरणो में समर्पित कई अमूल्य भजनों की प्रस्तुति की. प्रख्यात भजन गायकों एवं कला साधको में तबला पर अपनी प्रतिभा को बिखेरते हुए अनिल कुमार विश्वकर्मा व सहयोगी विजय कुमार विश्वकर्मा ने श्रद्धालूओं का मन मोह लिया. भजन साधको में अजय कुमार, विनोद, हरिकृष्ण सिंह, परशुराम ने अपने भक्तिपूर्ण भजनों से देर रात तक लोगों को मुग्ध किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version