तोरणी नदी में युवक की डूबने से मौत, गांव में मातम

तोरणी नदी में युवक की डूबने से मौत, गांव में मातम

By ANAND KUMAR | July 31, 2025 7:34 PM
an image

प्रतिनिधि, संग्रामपुर गनैली पंचायत के कोराजी गांव के तोरणी नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. मृतक दिलीप मंडल का 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार बताया जाता है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव मातमी सन्नाटा पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे आकाश घर से निकला जो देर शाम तक नहीं लौटा. जब परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो उसका शव तोरणी नदी में देखा गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने तोरणी नदी के छिलका से उसका शव निकाला. ग्रामीणों का कहना है कि छिलका में युवक नहाने गया था. पानी की गहराई अधिक होने के कारण युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही संग्रामपुर थाना पुलिस स्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया. युवक की असमय मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. बताया गया कि आकाश होनहार व मिलनसार युवक था, उसकी मौत से गांव के हर वर्ग के लोग गमगीन हैं. युवक की मौत पर ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा व तोरणी नदी के खतरनाक छिलका स्थल पर सुरक्षा दीवार देने की मांग की है. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version