नौकरी के नाम पर ठगी मामले में रोशन को पुलिस ने जमशेदपुर से किया गिरफ्तार

नौकरी के नाम पर 34.83 लाख रुपये ठगी के मामले में मुंगेर पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से आरोपी रोशन झा को गिरफ्तार किया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | July 13, 2025 6:12 PM
an image

भेल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 34.83 लाख की ठगी का आरोप

बताया जाता है कि शहर के मुर्गियाचक निवासी मो रब्बानी ने 15 जनवरी 2024 को पूरबसराय थाने में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख रुपये ठगी करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें झारखंड के जमशेदपुर के गोविंदपुर निवासी रोशन झा और जेमको मानगो निवासी गौरचंद देव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसकी बहन की शादी जमशेदपुर में हुई है और आने-जाने के क्रम में रोशन झा से मुलाकात हुई. उसने भेल कंपनी में नौकरी लगाने की बात कही. 2022 में उसने खुद के साथ ही अपनी पत्नी, बेटी, साला और पड़ोसी सहित कुल आठ लोगों की नौकरी लगाने के लिए कैश, चेक और ऑनलाइन के माध्यम से रोशन झा और गोरचंद देव को कुल 34 लाख 83 हजार रुपये दिये. जिसमें दो लोग का इंजीनियर पद और अन्य छह क्लर्क लेबल पर ज्वाइंनिंग होना था. जब भेल में निर्धारित तिथि को सभी ज्वाइंनिंग करने गये तो रोशन वहां नहीं पहुंचा. इसके बाद राशि मांगने पर आज-कल करने लगा. पूरबसराय थाना पुलिस ने उनके आवेदन पर कांड संख्या 25/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया. शनिवार को पूरबसराय पुलिस ने जमशेदपुर में छापेमारी कर रोशन झा को गिरफ्तार कर मुंगेर लाया.ठगी को लेकर थाने में दर्ज एक कांड के नामजद अभियुक्त रोशन झा को झारखंड के जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया, जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया गया. इस मामले में एक अन्य अभियुक्त फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

अफसर हुसैन खान, अपर थानाध्यक्ष, पूरबसरायB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version