22 मार्च को एमयू के दूसरे दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल ने की थी घोषणा
नौवागढ़ी मौजा में एमयू के लिए चयनित की गयी है लगभग 20 एकड़ जमीन
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के स्थापना के सात साल बीत चुके हैं, हालांकि इन सात सालों में एमयू के लिए अपने भवन को लेकर कई जमीन का चयन किया गया. 22 मार्च को एमयू के दूसरे दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के घोषणा के बाद लगा की एमयू को अब जल्द ही अपना भवन मिल जायेगा, लेकिन कुलाधिपति की घोषणा के तीन माह बाद भी अबतक एमयू के लिए नौवागढ़ी मौजा में चयनित लगभग 20 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ नहीं हो पायी है. ऐसे में एमयू की जमीन व अपने भवन की आस अबतक अधूरी पड़ी है.
सात सालों में कई जमीन का हुआ चयन, हर बार बदल गयी जमीन
एमयू के लिए चयनित जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ करने को लेकर विभाग के अधिकारियों से बात की गयी है. उम्मीद है कि जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.
प्रो घनश्याम राय, कुलसचिवB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है