अश्लील गाना व डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, पुलिस हुड़दंगियों पर रखेगी विशेष नजर

अश्लील गाना व डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, पुलिस हुड़दंगियों पर रखेगी विशेष नजर

By GUNJAN THAKUR | March 11, 2025 12:03 AM
an image

तारापुर/ हवेली खड़गपुर-

रंगों का त्योहार होली एवं रमजान के त्योहार में हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. निर्देश दिया गया कि होली में किसी को जबरदस्ती कीचड़ या रंग नहीं लगायेंगे. अश्लील गाने, डीजे एवं शराब पीकर हंगामा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को तारापुर एवं खड़गपुर में सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई और त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई.

तारापुर : होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसे लेकर तारापुर थाना परिसर में एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन 12 मार्च से 15 मार्च तक लगातार सक्रिय रहेगी. 13 मार्च को होने वाले होलिका दहन को लेकर विशेष निर्देश दिया गया. उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों से कहा कि सड़कों पर होलिका दहन नहीं हो और अगर ऐसी मजबूरी है तो नीचे ईंट का परत बिछाकर ही होलिका दहन करें. वहीं अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी भी होलिका दहन के प्रति जागरूक किया. कहा गया कि होली त्योहार में किसी को जबरन कीचड़ या रंग नहीं लगायें. होली के दौरान पुलिस लगातार गश्त करेगी और हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखेगी. इस पर भी चर्चा हुई कि रमजान और होली शुक्रवार के दिन होने से मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जाय. वहीं अश्लील गाना एवं डीजे बजाने पर कार्रवाई की जायेगी. पिछले वर्ष होली त्योहार के दौरान खुदिया गांव में मारपीट की घटना घटी थी. इस पर अधिकारियों ने खुदिया में ग्रामीणों के साथ बैठक करने की बात कही. ताकि इस बार माहौल शांतिपूर्ण रहे. मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ऋचा प्रभा, मिथिलेश कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार, जय कृष्णा सिंह, निरंजन कुमार झा, चंद्रशेखर चौधरी सहित प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version