बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध : डीएम

7 से 9 जून तक मनाये जाने वाले ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By RANA GAURI SHAN | May 30, 2025 7:38 PM
an image

मुंगेर. 7 से 9 जून तक मनाये जाने वाले ईद-उल-अजहा (बकरीद पर्व) को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शुक्रवार को संग्रहालय सभागार में डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण पर बिंदुवार चर्चा हुई. बैठक में एसपी सैयद ईमरान मसूद, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, मेयर कुमकुम देवी, सदर एसडीओ कुमार अभिषेक सहित शहर के बुद्धिजीवी मौजूद थे. डीएम ने कहा कि बकरीद को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बकरीद के दिन आरडी एंड डीजे काॅलेज स्थित ईदगाह में प्रातः 7 से 8 के बीच बकरीद की विशेष नमाज अदा की जायेगी. इसके लिए वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. सफाई व पेयजल के लिए नगर निगम की ओर से समुचित व्यवस्था किए जाएंगे. सुरक्षा के मद्देनजर वहां चारों ओर सीसीटीवी कैमरे भी अधिष्ठापित किए जाएंगे. जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. अम्बे चैक से डीजे काॅलेज तथा पांच नंबर गुमटी तक यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यातायात डीएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. उन्होंने सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि आपकी सतर्कता व सजगता ही पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करा सकती है. इसलिए आप सभी पूरी तरह सतर्क व सजग होकर कार्य करेंगे. उन्होंने पर्व के दिन पूरे क्षेत्र में विद्युत व पेयजल की निर्बाध आपूर्ति का भी निर्देश दिया. डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को 126 के तहत बाउंड डाउन की प्रक्रिया शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया. एसपी सैयद इमरान मसूद ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि आप आज की बैठक के पश्चात अनुमंडल व थाना स्तर पर भी बैठक कर सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दें. पर्व के दिन किसी भी तरह की कोई विवाद अथवा समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए पूरी सजगता के साथ कार्य करेंगे. संवेदनशील स्थलों को चिह्नित कर वहां लगातार गश्ती करेंगे और क्यूआरटी की टीम हर गली मोहल्लों में गश्त करती रहेगी. असामाजिक तत्वों व मनचलों पर पैनी नजर रखेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version