स्वीकृति के लगभग दो साल बाद 11 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य शुरू
नगर पंचायत, तारापुर को दूधिया रोशनी से जगमग करने के लिए नगर क्षेत्र के 11 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य शुक्रवार को प्रारंभ हो गया
By DHIRAJ KUMAR | June 13, 2025 11:15 PM
वर्ष 2023 में नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर दी गई थी स्वीकृति
तारापुर
. नगर पंचायत, तारापुर को दूधिया रोशनी से जगमग करने के लिए नगर क्षेत्र के 11 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य शुक्रवार को प्रारंभ हो गया. इसकी स्वीकृति वर्ष 2023 में 17 अक्टूबर को नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित कर लिया गया था. जिसपर अब कार्य प्रारंभ हुआ है. हाइ मास्ट लाइट लगने से नगरवासियों में खुशी है. नगर पंचायत के उल्टानाथ महादेव मंदिर चौक, प्रखंड परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समीप, मनोकामना स्थान पुरानी बाजार, धौनी दुर्गा स्थान, धौनी पुल के समीप, गाजीपुर ईदगाह मैदान तथा अस्पताल रोड में हाइ मास्ट लाइट लगाया जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत नगर के चार और महत्वपूर्ण स्थान गोगाचक, तिलडीहा पुल के समीप, पुरानी बस स्टैंड तथा कॉलेज मैदान में भी हाई मास्क लाइट लगाने का काम जारी है. नगर प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में सात प्रमुख स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के जिन हिस्सों में लोगों की भीड़ अधिक रहती है, वैसे स्थानों पर लाइट लगाया जा रहा है. इससे न केवल नगर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि नागरिकों को रात्रि में सुरक्षित और उज्ज्वल वातावरण मिलेगा. आने वाले समय में नगर पंचायत इस दिशा में और भी कार्य करेगी. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए नगर पंचायत के कार्यों की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .