– ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जेनऊ कार्यक्रम में भाग लेने आया था अपना गांव इंद्रूख फोटो कैप्शन – 17. परिवार के साथ एयरफोर्स जवान का फाइल फोटो प्रतिनिधि, मुंगेर सफियासराय थाना क्षेत्र के इंद्रूख पूर्वी गांव में रविवार की सुबह करंट लगने से एयरफोर्स जवान 38 वर्षीय अवनीश कुमार सिंह की मौत हो गयी. वह एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर रायबरेली में तैनात थे और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद घरेलू कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पत्नी व बच्चों के साथ छुट्टी पर अपने गांव आये थे. जवान की मौत के बाद उत्सवी घर में कोहराम मच गया. जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अवनीश कुमार उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एयरफोर्स सेंटर में सार्जेंट के पद पर तैनात थे. वे 15 मई को छुट्टी लेकर अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ अपने गांव पूर्वी इंद्रूख घर में जेनऊ कार्यक्रम में थे. 28 मई को चार बच्चों का एक साथ जनेऊ होना था. जिसे लेकर पूरे घर में उत्सवी माहौल था. जेनऊ के पूर्व आयोजित होने वाले विधि-विधान घर में चल रहा था. रविवार की सुबह 8 बजे घर में जेनऊ को लेकर भजन-कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था. जिस पंडाल में कार्यक्रम चल रहा था उसमें लगा पंखा खराब हो गया. वह पंखा को ठीक करने लगा और इसी दौरान वह करंट लगने से मूर्छित हो गया. परिजन उठा कर इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. जहां कुछ देर इलाज के उपरांत जवान की मौत हो गयी. जैसे ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. जबकि घर में सूचना मिलते ही उत्सवी माहौल मातम में पसर गया. परिजनों ने बताया कि आकस्मिक मौत की सूचना पटना बिहटा स्थित एयरफोर्स कैंप को दे दी गयी है. जहां से एयरफोर्स की टीम मुंगेर आयेंगी और उनके द्वारा गार्ड आफ ऑनर देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. मौत के बाद पत्नी सपना के अलावा दो पुत्र व एक पुत्री सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया. सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि मृत जवान के पिता बमबम सिंह के फर्द बयान के आधार पर सफियासराय थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें