बिहार के इस एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे 19 सीटर विमान, सफर शुरू होने का रास्ता साफ
Airport News: मुंगेर हवाई अड्डे से बहुत ही जल्द 19 सीटों वाले छोटे विमानों की उड़ान सेवा शुरू होगी. रिजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत एयरपोर्ट विस्तारीकरण को राज्य सरकार और केंद्र की मंजूरी मिल चुकी है.
By Rani | June 19, 2025 5:50 PM
Airport News: मुंगेर वासियों का हवाई जहाज से सफर करने का सपना बहुत जल्द साकार हो जाएगा. इसकी वजह है कि रिजनल कनेक्टिविटी उड़ान योजना के तहत हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए भारतीय विमान प्रवर्तन प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य सरकार के बीच हुए समझौता को कैबिनेट की स्वीकृति मिल चुकी है.
आवंटित हो चुके हैं 25 करोड़
मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट विस्तारीकरण के बाद ही सफियासराय हवाई अड्डा से 19 सीट वाले छोटे विमान बड़े शहरों के लिए उड़ान भरने लगेंगे. जिले में छोटे विमान की सेवा आरंभ होने के बाद जिले के लोग कम समय में बड़े शहरों का सफर तय कर सकेंगे. रिजनल कनेक्टिविटी उड़ान योजना के तहत मुंगेर हवाई अड्डा को छोटे विमान के लिए तैयार करने के लिए सरकार पहले ही 25 करोड़ रूपया आवंटित कर चुकी है.
बता दें कि रनवे को चौड़ा करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया की टीम एक महीना पहले ही सर्वे कर चुकी है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर रनवे का विस्तारीकरण होगा. इसके लिए जरूरत के अनुसार जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. हालांकि इससे संबंधित अब तक कोई विभागीय पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. यहां हवाई अड्डा बनने से मुंगेर का औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यटक की आपार संभावना खुल जाएगी.
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .