रात्रि में आम चोरी करने गये वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या, प्राथमिकी दर्ज

असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत में बीती रात आम के बगीचे में आम की चोरी करने गये 60 वर्षीय बुजुर्ग माधुरी यादव को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

By ANAND KUMAR | June 20, 2025 7:33 PM
an image

वृद्ध की हत्या मामले में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात सजुआ गांव निवासी माधुरी यादव सती स्थान गांव के धनंजय सिंह के बगीचे में आम चोरी करने के लिए गया हुआ था, तभी बगीचे में आम की रखवाली कर रहे लोगों ने बुजुर्ग को देख लिया और उसे पकड़ कर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ निधि कुमारी ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय एवं अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मामले की जानकारी परिजनों को दी.

मृतक के पुत्र ने दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी

परिजन के अस्पताल पहुंचते ही मृतक माधुरी यादव की पत्नी किरण देवी, पुत्र सुधांशु कुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. इस मामले में सुधांशु कुमार ने असरगंज थाना में आवेदन देकर 13 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में उन्होंने कहा कि मेरे पिता माधुरी यादव सती स्थान गांव होते हुए अपने घर सजुआ गांव जा रहे थे. तभी धनंजय सिंह के बगीचा के समीप पहुंचने पर रखवाला रमेश सिंह सहित अन्य ने अचानक चोर-चोर कहकर हल्ला करने लगा और मारपीट शुरू कर दी. हल्ला सुनकर गांव के कई लोग वहां पहुंचे और लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

धर्मेंद्र कुमार राय, असरगंज थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version