सदर अस्पताल के आइसीयू में ऑक्सीजन नहीं मिलने पर वृद्धा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
मॉडल अस्पताल में संचालित सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में बुधवार की सुबह ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी.
By RANA GAURI SHAN | July 2, 2025 6:49 PM
मरीज के परिजनों ने वार्ड में ऑक्सीजन सिलिंडर खाली होने और कंसंट्रेटर के नहीं चलने का लगाया आरोप
मुंगेर. मॉडल अस्पताल में संचालित सदर अस्पताल के आइसीयू वार्ड में बुधवार की सुबह ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. इसके बाद उसके परिजन उग्र हो गये और आइसीयू वार्ड के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. आक्रोशित परिजनों ने ऑक्सीजन सिलिंडर को भी गिरा दिया. साथ ही आइसीयू वार्ड के बेड को क्षतिग्रस्त कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि वार्ड में ऑक्सीजन सिलिंडर खाली था, जबकि वहां रखा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी काम नहीं कर रहा था. इधर मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने सिविल सर्जन से भी इसकी शिकायत की है.
मरीज को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से दिया गया ऑक्सीजन
आइसीयू वार्ड की प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि मरीज के परिजनों का आरोप पूरी तरह गलत है. महिला तीन दिन से आइसीयू वार्ड में भर्ती थी. मरीज की स्थिति पहले से गंभीर थी. उसकी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं, बल्कि हार्ट अटैक के कारण हुई है. उसने बताया कि मंगलवार की रात चार ऑक्सीजन सिलिंडर स्टॉक में था, जिसमें तीन की खपत हुई थी, जबकि एक भरा ऑक्सीजन सिलिंडर अबतक उपलब्ध है. वहीं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी ठीक काम कर रहा है.
डॉ रामप्रवेश प्रसाद, उपाधीक्षक, सदर अस्पतालB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .