तप, यज्ञ या उपवास से नहीं, बल्कि मैं ब्रह्म हूं के ज्ञान से ही मोक्ष की प्राप्ति संभव

शिमला के चौराहा मैदान प्रांगण में आनंद मार्ग का विश्वस्तरीय धर्म महासम्मेलन आयोजित किया गया है.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 27, 2025 8:29 PM
feature

आनंदमार्ग के धर्म महासम्मेलन में ऑनलाइन भाग ले रहे जमालपुर के आनंदमार्गी

धर्म महासम्मेलन के दूसरे दिन पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने कहा कि प्राचीन काल से मानव आत्म साक्षात्कार के लिए विभिन्न साधनाओं जैसे तप, व्रत, यज्ञ, तीर्थ यात्रा का आश्रय लेते रहे हैं. परंतु शिव और पार्वती के संवाद के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया है कि बाह्य तप, यज्ञ या उपवास के माध्यम से मोक्ष की प्राप्ति संभव नहीं है. वास्तविक मुक्ति केवल मैं ब्रह्म हूं इस ज्ञान के माध्यम से ही संभव है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब अधिकांश लोग बाहरी आडंबरों में उलझे हैं, शिव ने यह स्पष्ट किया था कि शरीर को कष्ट देने वाली क्रियाएं जैसे कठोर तपस्या, दीर्घकालीन उपवास अथवा तीर्थ केवल शारीरिक परिश्रम है. जो आत्म साक्षात्कार का साधन नहीं बन सकती. यदि ऐसा होता तो श्रमिक, पशु तथा साधनहीन व्यक्ति सहज ही मोक्ष प्राप्त कर लेते. उन्होंने समझाया कि वास्तविक उपवास का अर्थ है ऊपर अर्थात निकट और वास अर्थात स्थित होना अर्थात मन को परमात्मा के निकट स्थिर करना. इस प्रकार उपवास का वास्तविक स्वरूप है मन को सांसारिक मोह से हटाकर ईश्वर चिंतन में स्थिर करना. उन्होंने स्पष्ट किया कि साधकों को आंतरिक साधना पर बोल देना चाहिए. भगवान शिव ने कहा था कि वह मूर्ख हैं जो अपने हाथ में रखे भोजन को फेंक कर दर-दर भटकते हैं. उन्होंने 6 आवश्यक गुणों का भी उल्लेख किया. जिसमें लक्ष्य में सफलता का दृढ़ विश्वास, लक्ष्य के प्रति अटूट श्रद्धा, गुरु के प्रति श्रद्धा और सम्मान, आत्मबोध के पश्चात भी सभी प्राणियों के प्रति क्षमा का भाव रखना, इंद्रियों पर संयम स्थापित करना और संतुलित और पोषक आहार का सेवन करना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version