गंगा पथ परियोजना से मुंगेर के विकास को लगेगा पंख : संजीव मंडल

पटना की तर्ज पर मुंगेर से बरियारपुर व घोरघाट होते हुए सुल्तानगंज तक 42 किलोमीटर लंबे गंगा पथ को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाया जायेगा

By BIRENDRA KUMAR SING | July 16, 2025 6:02 PM
an image

मुंगेर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मंडल ने कहा कि एनडीए सरकार ने मुंगेर में गंगा पथ परियोजना की स्वीकृति प्रदान कर यहां की जनता को बड़ी सौगात देने का काम किया है. क्योंकि इसकी मांग यहां की जनता कई वर्षों से कर रही थी. वे बुधवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता की इस चिर परिचित मांग को लेकर वह लगातार एनडीए के वरीय नेता से मिलकर आवाज उठाते रहे हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मुंगेर के लाल उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी धन्यवाद के पात्र है. उन्होंने कहा कि पटना की तर्ज पर मुंगेर से बरियारपुर व घोरघाट होते हुए सुल्तानगंज तक 42 किलोमीटर लंबे गंगा पथ को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाया जायेगा. जिसके लिए सरकार ने 5 हजार 129 करोड़ 80 लाख रूपये की स्वीकृति भी दे दी है. गंगा पथ के निर्माण हो जाने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि यह मार्ग यात्रियों को एक नैसर्गिक सौंदर्यपूर्ण अनुभव कराएगा. इससे पर्यटन और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुंगेर और जमालपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है. मुंगेर और जमालपुर की घनी आबादी के कारण अक्सर जाम की समस्या से यात्रियों को जूझना पड़ता है. दोनों शहर के बीच यात्रा को सुगम करने के लिए मुंगेर से जमालपुर तक मेट्रो ट्रेन चलाने की जरूरत है. आशा है कि सरकार इस परियोजना को भी शीघ्र स्वीकृति प्रदान करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version