चिन्हित स्थल के बदले दूसरे जगह बोरिंग व पानी टंकी निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश

हर घर नल-जल योजना के तहत नगर पंचायत तारापुर के वार्ड संख्या 12 गोगाचक में किये गये बोरिंग और टंकी निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है.

By ANAND KUMAR | May 17, 2025 7:53 PM
an image

तारापुर. हर घर नल-जल योजना के तहत नगर पंचायत तारापुर के वार्ड संख्या 12 गोगाचक में किये गये बोरिंग और टंकी निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है. इस मामले में वार्ड पार्षद कुमार सन्नी ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मुंगेर के कार्यपालक अभियंता व बीडीओ, तारापुर को पत्र लिखकर शिकायत की है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वार्ड पार्षद ने दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन को देते हुए कहा है कि योजना के तहत जहां बोरिंग होना था, उसका स्थान पहले से तय था और यह गांव के ऊंचे स्थान पर किया जाना था, ताकि सभी ग्रामीणों तक जलापूर्ति संभव हो सके, लेकिन बोरिंग और टंकी का निर्माण चिन्हित स्थान पर नहीं कराकर दूसरे स्थान पर करा दिया गया है. जिससे ग्रामीणों को पर्याप्त पानी मिल पाना संभव नहीं है. आवेदन में यह भी बताया है कि पूर्व में भी दो टंकियां लगाई गई थीं. लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुआ. अब पुनः गलत स्थान पर टंकी निर्माण किये जाने से ग्रामीणों में असंतोष है. पार्षद ने विभाग से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जाए. ताकि हर घर नल का जल ग्रामीणों के घर तक पहुंच सके और योजना का उद्देश्य पूरा हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version