प्रतिनिधि, मुंगेर. आरडी एंड डीजे कॉलेज के एनसीसी यूनिट का वार्षिक लेखा निरीक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ. निरीक्षण के लिए नौवीं बिहार बटालियन एनसीसी मुंगेर के समादेशी पदाधिकारी कर्नल दीपक कुमार दो फिजिकल इंस्ट्रक्टर (ड्रिल उस्ताद) के साथ महाविद्यालय पहुंचे. निरीक्षण से पूर्व कर्नल दीपक कुमार ने कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार से शिष्टाचार भेंट की और कॉलेज में एनसीसी की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी साझा की गयी. इसके उपरांत एनसीसी ऑफिस में विधिवत लेखा निरीक्षण हुआ. इसमें विभिन्न रजिस्टरों में अंकित जानकारी बिंदुवार प्रस्तुत की गयी. निरीक्षण के दौरान एनसीसी दस्तावेजों, प्रशिक्षण रजिस्टर, यूनिफार्म वितरण और कैडेट्स के डाटा को अद्यतन रूप में पाया गया. समादेशी पदाधिकारी ने संपूर्ण व्यवस्था की सराहना की और कुछ बिंदुओं पर सुधारात्मक सुझाव भी दिये. उन्होंने कहा कि ऐसे निरीक्षण से एनसीसी की गुणवत्ता में सुधार होता है और कैडेट्स को और बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन और एनसीसी इकाई के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अनुशासन, प्रबंधन और अभिलेख संधारण को संतोषजनक बताया. कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट प्रभाकर पोद्दार ने बताया कि हर वर्ष इस तरह का निरीक्षण होता है. इसमें दिये गये निर्देशों के आलोक में तैयारी की जाती है, ताकि कैडेट्स को प्रशिक्षण, संसाधन और प्रेरणा, तीनों ही स्तर पर बेहतर बनाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें