प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर जवाहर नवोदय विद्यालय, रमनकाबाद में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 11वीं में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थियों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं. सीबीएसई/राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर 11वीं कक्षा में प्रवेश लिया जायेगा. जेएनवी के प्राचार्य अरुण कुमार ने बताया कि प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.06.2008 से 31.07.2010 के बीच होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान मुंगेर जिले के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण किया हो. कक्षा 10 में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं. विज्ञान संकाय के लिए विज्ञान विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंक और वाणिज्य संकाय के लिए गणित में कम से कम 60 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं. उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है.
संबंधित खबर
और खबरें