नवचयनित 330 सिपाहियों को दिया गया नियुक्ति पत्र, अब लेंगे अपने कर्तव्य का प्रशिक्षण

पुलिस की यह वर्दी पहनने के साथ ही समाज की सुरक्षा का एक बड़ा दायित्व आप सबों के कंधे पर आया है

By AMIT JHA | July 1, 2025 7:13 PM
an image

मुंगेर पुलिस विभाग की ओर से मंगलवार को पुलिस केंद्र, मुंगेर में रैतिक परेड समारोह का आयोजन किया गया. जहां नवचयनित 330 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. जिसमें 156 पुरूष व 174 महिला शामिल हैं. मुंगेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार एवं मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने इन सिपाहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस मौके पर पुलिस विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. रैतिक परेड में जहां नवचयनित आरक्षियों ने भाग लिया. वहीं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान 330 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. डीआईजी राकेश कुमार ने नवनियुक्त आरक्षियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुये कहा कि अब वे बिहार पुलिस का अंग हो चुके हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर विधिवत रूप से क्षेत्र में तैनात किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस की यह वर्दी पहनने के साथ ही समाज की सुरक्षा का एक बड़ा दायित्व आप सबों के कंधे पर आया है. जिसे अपनी मेहनत और आचरण से पुलिस की छवि को बेहतर बनाना है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) में चयनित 334 पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों को मुंगेर जिला पुलिस बल में योगदान के लिये आवंटित किया गया था. जिसके विधिवत अभिलेखों का सत्यापन शारीरिक माप एवं चिकित्सीय जांच के बाद कुल 330 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से आज नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. साथ ही इस मौके पर नवनियुक्ति सिपाहियों को उनके पद एवं कर्तव्य के संबंध में शपथ दिलवाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version