– राज्य सरकार द्वारा सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने के निर्णय को लेकर मुंगेर के असरगंज तथा जमुई के चकाई में खुलगा डिग्री कॉलेज
राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने के सरकार के निर्णय को मुंगेर विश्वविद्यालय ने मूर्त रूप देना प्रारंभ कर दिया है. इसके तहत जहां जून के प्रथम स्प्ताह में ही मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड एवं जमुई जिले के चकाई प्रखंड में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. वहीं अब इन दोनों डिग्री कॉलेजों के लिए सरकार द्वारा शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के पदों का सृजन भी कर दिया गया है. जिसके लिये शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने महालेखाकार पटना को पत्र भी भेज दिया है.
असरगंज डिग्री कॉलेज के लिए 53 शिक्षक व 13 कर्मियों का पद सृजित
चकाई डिग्री कॉलेज के लिये भी 53 शिक्षक व 13 कर्मियों का पद सृजित
कहते हैं डीएसडब्लूय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है