सशक्त स्थायी समिति ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर लगायी मुहर
नगर निगम कार्यालय में बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष -2025-26 के बजट को लेकर सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई.
By BIRENDRA KUMAR SING | April 9, 2025 7:32 PM
मुंगेर. नगर निगम कार्यालय में बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष -2025-26 के बजट को लेकर सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता मेयर कुमकुम देवी ने की. जिसमें निगम द्वारा तैयार बजट को स्वीकृति के लिए सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया और सदस्यों ने आंशिक संशोधन के बाद बजट को पारित कर दिया. मौके पर नगर आयुक्त कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे. जबकि डिप्टी मेयर खालिद हुसैन ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक का बहिष्कार किया.
डिप्टी मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का किया बहिष्कार
मुंगेर. नगर निगम के डिप्टी मेयर खालिद हुसैन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर आयोजित स्टैंडिंग कमेटी का बहिष्कार कर दिया और बैठक में नहीं पहुंचे. इसे लेकर उन्होंने नगर आयुक्त को एक पत्र भी लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा कि मेरे साथ नगर निगम में भेदभाव व पक्षपात हो रहा है. जो आपके संज्ञान में है. लेकिन आपके द्वारा ऐसा करने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. बजट से पूर्व नगर निगम के विभिन्न वार्ड में योजना चयन की अनुशंसा से उसे वंचित रखा गया. निगम क्षेत्र में लगे विकास योजनाओं के शिलापट्ट पर उनका नाम अंकित नहीं किया जा रहा है. जिससे वे आहत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .