एसटीएफ व कासिम बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग में जेआरएस कॉलेज के समीप एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया
By DHIRAJ KUMAR | June 19, 2025 10:31 PM
मुंगेर.
एसटीएफ व कासिम बाजार थाना पुलिस ने गुरुवार को मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग में जेआरएस कॉलेज के समीप एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से दो पिस्टल व एक मैगजीन पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार हथियार तस्कर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी अमित कुमार है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि जेआरएस कॉलेज के समीप हथियार की खरीद-बिक्री होने वाली है. हथियार तस्कर वहां पर हथियार लेकर पहुंच चुका है. जबकि खरीदार भी वहां आ चुका है और हथियारों की डिलिवरी होने वाली है. इसी बीच एसटीएफ एवं कासिम बाजार थाना पुलिस टीम वहां पर छापेमारी कर अमित कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से दो पिस्टल व एक मैगजीन बरामद हुआ. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि गिरफ्तार आर्म्स तस्कर के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आर्म्स तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .