हड़ताल पर बैठे आशा ने ओपीडी सेवा किया बाधित

सरकारी सेवा घोषित करो, आशा एकता जिंदाबाद के नारे लगाई.

By ANAND KUMAR | May 22, 2025 7:54 PM
an image

अस्पताल गेट पर थाली पीटकर सरकार के विरुद्ध निकाली भड़ास तारापुर सात सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता पांच दिवसीय हड़ताल पर है. गुरुवार को हड़ताल के तीसरे दिन आशा कार्यकर्ताओं ने दस मिनट के लिए ओपीडी सेवा को बाधित किया. हड़ताल का नेतृत्व अनुमंडल अस्पताल, तारापुर के गोपगुट की आशा फेसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी ने किया. ओपीडी सेवा बाधित होते देख अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बिन्दु कुमारी ने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने अधिकार की मांग के लिए हड़ताल करिये, लेकिन ओपीडी सेवा बाधित नहीं कीजिए. इससे मरीजों को परेशानी होगी. दस मिनट के बाद हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल गेट के समीप अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर थाली पीटकर जमकर नारेबाजी की और सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया. नारेबाजी के क्रम में आशा ने कहा कि एक हजार में दम नहीं दस हजार से कम नहीं, सरकारी सेवा घोषित करो, आशा एकता जिंदाबाद के नारे लगाई. संघ की अध्यक्ष प्रेमलता कुमारी ने कहा कि हम वर्षों से स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बनकर कार्य कर रहे हैं. लेकिन सरकार हमारी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है. अब मांगों के समर्थन में आर-पार की लड़ाई होगी. सरकार यदि हमारी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं करती है तो आंदोलन को तेज किया जायेगा और स्वास्थ्य सेवा को बाधित किया जायेगा. मौके पर रानी रजक, ज्योति कुमारी, आमना खातुन, पूनम, विभा, संगीता, प्रतिभा, मरियम, विनिता, रुबी, मंजु, सुनीता कुमारी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version