संवाद : महिलाओं ने 24 घंटे चिकित्सकीय सुविधा व महिला बस सेवा बहाल करने की रखी आकांक्षा

साइकिल योजना का लाभ मिलने से बेटी को स्कूल जाने में सुविधा हुई है

By ANAND KUMAR | May 15, 2025 8:04 PM
an image

हवेली खड़गपुर प्रखंड के चार पंचायतों में गुरुवार को जीविका संगठनों द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एकता जीविका रमनकाबाद पूर्वी, ज्योति जीविका दरियापुर-1, सुगंध जीविका मंझगाय एवं शिव जीविका गंगटा में आयोजित संवाद कार्यक्रम की शुरुआत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से की गई. इसके बाद महिलाओं ने अपने जीवन में आए बदलावों को साझा किया. संवाद में शांति दीदी ने बताया कि उनके सभी बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे हैं और उनकी पुत्री को प्रोत्साहन राशि का लाभ मिला है. सीमा ने साइकिल योजना का लाभ मिलने से बेटी को स्कूल जाने में सुविधा हुई है. गीता कुमारी ने उद्यमी योजना के माध्यम से अपना व्यवसाय प्रारंभ करने की जानकारी दी. इसके अलावा महिलाओं ने व्यक्तिगत, ग्रामीण और पंचायत स्तरीय कई समस्याओं व आकांक्षाओं को भी रखा. शांति ने अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सा सेवा, गुड़िया ने सभी ग्राम संगठनों के लिए स्थायी भवन, विमला ने महिलाओं के लिए बस सेवा, सोनम ने फसल बीमा और उचित मुआवजा, वीना ने डिग्री कॉलेज, रीता ने नल-जल योजना से जलापूर्ति एवं सड़क की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की. वहीं महिलाओं ने घरेलू हिंसा को रोकने, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करने की सामूहिक शपथ ली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version