प्रशिक्षण में मिली जानकारी को गहनता से करें आत्मसात : एसपी

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शुक्रवार को जिले में योगदान देने वाले नव नियुक्त आरक्षियों का पुलिस लाइन सभागार में विशेष क्लास आयोजित की.

By RANA GAURI SHAN | June 20, 2025 8:11 PM
an image

मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शुक्रवार को जिले में योगदान देने वाले नव नियुक्त आरक्षियों का पुलिस लाइन सभागार में विशेष क्लास आयोजित की, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि आपलोगों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. खाखी वर्दी की गरिमा आप पर ही निर्भर करता है. आपको प्रशिक्षण के दौरान खाखी वर्दी के बारे में बताया जायेगा. क्या करना है और क्या नहीं करना है, यह जानकारी दी जायेगी. किस परिस्थिति में क्या करना है इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. आप किस तरह से स्वस्थ्य रहें और चुस्त-दुरुस्त पुलिसकर्मी के रूप में जाने जायेंगे, यह प्रशिक्षण में बताया जायेगा. इसलिए प्रशिक्षण में मिली जानकारी को गहनता से आत्मसात करें. उन्होंने कहा कि यही प्रशिक्षण आपको बेहतर पुलिसकर्मी साबित करेंगा. उन्होंने नवनियुक्त सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से काम करने का पाठ पढ़ाया. साथ ही नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील रहने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रेरित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version