मुंगेर
बता दें कि 17 फरवरी 2025 को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा विश्वविद्यालय को रसायनशास्त्र विषय में 13 सहायक प्राध्यापक दिये गये. जिसकी काउंसलिंग प्रक्रिया भी विश्वविद्यालय द्वारा 24 फरवरी को ही पूर्ण कर ली गयी. हलांकि इस बीच विभाग द्वारा विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया. जिसमें सभी सहायक प्राध्यापकों के अनुभव प्रमाण पत्र की जांच की गयी. जिसमें लगभग 4 सहायक प्राध्यापकों के अनुभव पत्र में कमी पायी गयी. जिसके लिये ऐसे शिक्षकों को विश्वविद्यालय द्वारा रिमाइंडर भेजा गया. इसमें कुछ शिक्षकों द्वारा अनुभव प्रमाण पत्र जमा कर दिया गया, लेकिन काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के 4 माह बाद भी अबतक एमयू रसायनशास्त्र विषय के शिक्षकों का पोस्टिंग कॉलेजों में नहीं कर पाया है. इसी तरह विश्वविद्यालय को अंग्रेजी विषय में भी बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से 23 शिक्षक मिले. 11 जून को इनमें से 22 सहायक प्राध्यापकों के काउंसलिंग की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ण की गयी, लेकिन अबतक अंग्रेजी के 22 सहायक प्राध्यापकों की पोस्टिंग भी एमयू कॉलेजों में नहीं कर पाया है. अब ऐसे में शिक्षकों की कमी झेल रहे एमयू के कॉलेजों में विद्यार्थियों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सुविधा का केवल अंदाजा लगाया जा सकता है.
बॉक्स
रसायनशास्त्र के 33 स्वीकृत पद पर वर्तमान में मात्र 9 कार्यरत
मुंगेर :
कहते हैं ओएसडी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है