जमालपुर रेलवे की ओर से 22 मई से रेल क्षेत्र में सफाई पखवारा मनाया जा रहा है. इसका समापन आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 5 जून को होगा. इस सिलसिले में बुधवार को जमालपुर स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने किया. मुख्य सफाई निरीक्षक पंकज कुमार और उनके सफाई कर्मियों द्वारा बैनर लेकर प्लेटफार्म पर उपस्थित रेल यात्रियों को रेल क्षेत्र की साफ सफाई के बारे में जागरूक किया गया. बुधवार को प्लास्टिक बोतल क्रसिंग मशीन के बारे में विशेष रूप से रेल यात्रियों को बताया गया कि पानी या कोल्ड ड्रिंक का बोतल को इधर-उधर स्टेशन पर या रेल क्षेत्र में नहीं फेंकना चाहिए, क्योंकि प्लेटफार्म संख्या एक पर सेकंड क्लास वेटिंग हॉल के नजदीक प्लास्टिक बॉटल क्यूल मशीन लगी हुई है. जहां व्यवहार किये गये प्लास्टिक बोतल को नष्ट किया जाता है. उन्होंने रेल यात्रियों से अपील की कि वे लोग भी बॉटल क्यूल मशीन में ही अपने व्यवहार किए गए बोतल को डालें. यह निशुल्क व्यवस्था रेल यात्रियों के लिए की गई है. इसके अतिरिक्त स्टेशन परिसर की साफ सफाई दुरुस्त रखने के लिए रेल यात्रियों से सहयोग की भी अपील की गई. मौके पर स्टेशन मास्टर राजीव कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें