मध्यस्थता ड्राईव को लेकर जागरूकता रथ को किया रवाना

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मध्यस्थता राष्ट्र के लिये शिविर कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ को रवाना किया गया

By AMIT JHA | August 4, 2025 7:54 PM
an image

मुंगेर. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मध्यस्थता राष्ट्र के लिये शिविर कार्यक्रम के तहत जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जिसे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष अलोक गुप्ता, सचिव दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया. अध्यक्ष ने बताया कि मध्यस्थता राष्ट्र के लिये शिविर का आयोजन 90 दिनों के लिये किया जा रहा है. जो एक जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहा है. उन्होंने बताया कि तालुका न्यायालयों, जिला न्यायालयों एवं उच्च न्यायालयों में लंबिता मामलों का निष्पादन मध्यस्थता केंद्र में प्रशिक्षित मध्यस्थों द्वारा 90 दिन के मध्यस्थता ड्राइव शिविर में किया जाना है. इसमें वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा वाद, घरेलु हिंसा वाद, चेक बाउंस मामला, वाणिज्यिक विवाद वाद, सेवा मामला वाद, आपराधिक सुलहनीय वाद, उपभोक्ता विवाद वाद, ऋण वसूली वाद, बंटवारा वाद, बेदखली वाद, भू-अर्जन वाद एवं अन्य उपयुक्त दीवानी वाद का निष्पादन किया जायेगा. इसमें दोनों पक्षों की सहमति से मामले का निष्पादन किया जाता है, इसलिये किसी पक्ष की हार या जीत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि वादों के लोग अपने संबंधित वादों से निष्पादन को लेकर मध्यस्थता केंद्र एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकार मुंगेर में प्रत्येक काय्र दिवस में कार्यालय से संपर्क कर निष्पादन कर सकते हैं. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अमित रंजन, उत्पाद द्वितीय विशेष न्यायाधीश नितेश कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ कुमारी विजिया शांति, संगीता कुमारी, वर्तिका, निष्ठा, अनामिका कुमारी, शक्तिमान भारती, हसमुद्दीन अंसारी, शशिशेखर सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version