महिलाओं ने बालिका शिक्षा, घरेलू हिंसा व स्वरोजगार पर जागरूकता को बताया जरूरी
संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बालिका शिक्षा, स्वरोजगार पर जागरूकता एवं घरेलू हिंसा पर जोर दिया.
By ANAND KUMAR | May 17, 2025 8:05 PM
हवेली खड़गपुर/संग्रामपुर. संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बालिका शिक्षा, स्वरोजगार पर जागरूकता एवं घरेलू हिंसा पर जोर दिया. शनिवार को खड़गपुर एवं संग्रामपुर में विभिन्न जीविका ग्राम संगठनों द्वारा आयोजित महिला संवाद में महिलाओं ने अपनी आकांक्षाओं को प्रदर्शित की और क्षेत्र के विकास में अपने अहम सुझाव दिए.
हवेली खड़गपुर :
संग्रामपुर :
प्रखंड के बढ़ौनियां पंचायत स्थित मां काली मंदिर परिसर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग 250 जीविका दीदियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के नाम भेजे गए संदेश पत्र के वाचन से किया गया. तत्पश्चात महिलाओं को सरकार की महिला एवं बाल विकास से संबंधित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गयी और एलईडी वैन के माध्यम से योजनाओं का जीवंत प्रसारण किया गया. इन योजनाओं में मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, साइकिल योजना, महिला उद्यमिता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, दीदी की रसोई, सिलाई सेंटर, कस्टम हायरिंग सेंटर, दीदी का अधिकार केंद्र जैसी कई पहल शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .