जल संरक्षण व संचयन को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

नगर के मध्य विद्यालय राजगंज के बच्चों ने बुधवार को जल संरक्षण और संचयन को लेकर जागरूकता रैली निकाली.

By ANAND KUMAR | April 9, 2025 7:34 PM
feature

हवेली खड़गपुर. नगर के मध्य विद्यालय राजगंज के बच्चों ने बुधवार को जल संरक्षण और संचयन को लेकर जागरूकता रैली निकाली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. इसराफिल अली ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली विद्यालय से निकलकर राजगंज, शिवालय समेत पोषक क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले विभिन्न टोले, मोहल्ले का भ्रमण करते हुए लोगों को जल संचयन और उसकी उपयोगिता के प्रति प्रेरित किया. इस दौरान बच्चों ने जल ही जीवन है, पानी बचाओ, भविष्य बचाओ सहित अन्य नारे लगाकर लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि जल न केवल मानव जीवन के लिए उपयोगी है. बल्कि जल ही जीवन है. इसे बचाने के लिए हमसबों को आगे आकर इसकी उपयोगिता और जल की महत्ता के बारे में जागरूक होना होगा. उन्होंने बताया कि वर्षा के पानी को सोख्ता बनाकर जल का संचय करना आवश्यक है. इसके पूर्व विद्यालय में चित्रकला, स्लोगन लेखन, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय और कल्याणी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिसे सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक सुबोध कुमार साह, प्रेमसागर चौधरी, अनामिका कुमारी, मधुमति, नूतन कुमारी सहित छात्र छात्रा समेत विद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version