मुंगेर – एमयू अपने दो कॉलेजों में संचालित बी-फॉर्मा की परीक्षा बुधवार से आरंभ कर रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा केएसएस कॉलेज, लखीसराय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि सत्र 2020-24 बी-फॉर्मा सेमेस्टर-6 के साथ सेमेस्टर 1 से 5 के सभी बैकलॉग की परीक्षा 19 फरवरी से केएसएस कॉलेज, लखीसराय परीक्षा केंद्र पर ली जायेगी. जो 5 मार्च तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं उक्त सत्र के लिये एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें