बदहाल सड़क व पसरी गंदगी चकाचक तारापुर के बोर्ड को दिखा रही आइना
तारापुर की मुख्य सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई
By ANAND KUMAR | August 3, 2025 10:47 PM
तारापुर.
एक ओर नगर पंचायत, तारापुर को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने की कवायद प्रारंभ हो चुकी है. तारापुर को दूधिया रोशनी से जगमग करने के लिए सात स्थानों पर हाई मास्ट लाइट, तिरंगा की तर्ज पर सड़क किनारे विद्युत पोलों पर लाइटें लगाई गई है. जबकि तारापुर थाना चौक एवं आरएस कॉलेज के पास चकाचक आई लव यू तारापुर का लाइट बोर्ड तारापुर की खुबसूरती को बढ़ा रहा है. लेकिन दूसरी ओर तारापुर की मुख्य सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. सड़क की बदहाली पर गौर करें तो बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के गृह गांव में सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. जहां आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. वहीं नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार से लेकर मोहनगंज बाजार तक की सड़कें भी नारकीय स्थिति में है. पुरानी बाजार के मस्जिद के पास रहने वाले लोगों घरों में बारिश एवं नाले का गंदा पानी प्रवेश कर जा रहा है. बस स्टैंड के पीछे राजगुरु मुहल्ले का भी कुल मिलाकर हाल बदहाल है. इस मुहल्ले में रहने वाले लोगों को नाले के पानी में चलकर बाहर आना पड़ता है. लेकिन इस दिशा में नगर पंचायत प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है. ऐसी स्थिति में तारापुरवासी कैसे कह सकते हैं कि हम चकाचक तारापुर में निवास करते है. राजगुरु निवासी गोपाल चौधरी, मनोरंजन साह, खिलाड़ी बाबा, पिंटु राज, डा. मुकेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि हमलोगों की जिन्दगी बद से बदतर हो गई है. इसकी शिकायत कार्यपालक पदाधिकारी के अलावे एसडीओ से भी की. लेकिन केवल आश्वासन मिला. सड़कों पर डस्टबीन लगे होने के बावजूद सड़कों पर कचड़ों का अंबार लगा रहता है. जिससे निकलने वाले दुर्गंध से लोग परेशान रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .