ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर लगे रोक

ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर लगे रोक

By ANIMESH KUMAR | June 29, 2025 12:30 AM
an image

मुंगेर. सड़कों पर कुकुरमुत्ते की तरह सरपट दौड़ रहे आटो व ई-रिक्शा ने अधिकांश यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. व्यस्ततम इलाका हो अथवा संकीर्ण सड़क, सवारी बैठाने के लिए ऑटो रिक्शा चालक किसी भी हद को पार करने में कोई कोताही नहीं बरतते हैं. आगे निकलने में ऑटो व ई-रिक्शा चालकों से जल्दी और किसी वाहन चालक को नहीं होती है. अधिकांश ऑटो चालक युवा या नाबालिग रहते हैं. ऐन केन प्रकारेण लाइसेंस प्राप्त कर अपना ना हो, तो भाड़े पर ऑटो या ई-रिक्शा लेकर सड़कों पर सरपट दौड़ाते हैं. लिहाजा जाम की समस्या और दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version