अधिवक्ता के आकस्मिक निधन से विधिज्ञ संघ शोकाकुल

विधिज्ञ संघ, तारापुर के अधिवक्ता रणवीर कुमार सिंह का आकस्मिक निधन शुक्रवार की देर रात उनके पैतृक निवास स्थान हरपुर थाना क्षेत्र के गनैली में हो गया.

By ANAND KUMAR | July 5, 2025 8:36 PM
an image

तारापुर. विधिज्ञ संघ, तारापुर के अधिवक्ता रणवीर कुमार सिंह का आकस्मिक निधन शुक्रवार की देर रात उनके पैतृक निवास स्थान हरपुर थाना क्षेत्र के गनैली में हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही विधिज्ञ संघ तारापुर के अधिवक्ताओं में शोक व्याप्त हो गया और शनिवार को अधिवक्ताओं ने स्वयं को न्यायिक कार्य से अलग रखा. इधर विधिज्ञ संघ तारापुर में संघ के महासचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में अधिवक्ताओं ने मृतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की. अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि उनका निधन तारापुर न्यायिक क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है. जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. पूर्व अध्यक्ष हरे कृष्ण वर्मा ने कहा कि वे क्षेत्र के एक कुशल, शालीन एवं लोकप्रिय अधिवक्ता थे. वर्षों से तारापुर न्यायालय में अपनी निष्पक्ष एवं निष्ठावान सेवाएं दे रहे थे. उनके व्यवहार, संवेदनशीलता और न्यायप्रियता के कारण अधिवक्ता समाज के साथ-साथ आमजनों में भी काफी लोकप्रिय थे. शोकसभा में हेमंत झा, राजेश कुमार झा, अंबिका प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, संजय कुमार सिंह, निलांबर कुमार, धीरेंद्र राजहंस सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version