मुंगेर . मुंगेर विश्वविद्यालय अपने दो कॉलेजों में पढ़ाये जाने वाले वोकेशनल कोर्स के बीबीए पार्ट-1, 3 तथा बायोटेक पार्ट-3 की परीक्षा 8 जुलाई से ली जायेगी. जिसके लिये आरडी कॉलेज, शेखपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं. जहां 14 जुलाई तक प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. इसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि बीबीए पार्ट-1, 3 तथा बायोटेक पार्ट-3 की परीक्षा 8 जुलाई से ली जायेगी. जो 14 जुलाई तक होगी. परीक्षा के लिये कुल आरडी कॉलेज, शेखपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त सत्र की परीक्षा के लिये जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. जिसे विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें