नारियल का पैसा मांगने पर व्यवसायी व उसके पुत्र से मारपीट

तारापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज निवासी नारियल व्यापारी प्रेम कुमार चौधरी व उनके पुत्र अंकित कुमार द्वारा नारियल उधार नहीं देने व पैसा मांगने पर तिलडीह गांव के दुकानदारों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट की और नगद रुपये की छिनतई कर ली

By DHIRAJ KUMAR | June 21, 2025 10:33 PM
an image

तारापुर.

तारापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज निवासी नारियल व्यापारी प्रेम कुमार चौधरी व उनके पुत्र अंकित कुमार द्वारा नारियल उधार नहीं देने व पैसा मांगने पर तिलडीह गांव के दुकानदारों ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट की और नगद रुपये की छिनतई कर ली. इस मामले में नारियल व्यापारी ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. व्यापारी प्रेम ने बताया कि तारापुर के धौनी स्थित अपने नारियल गोदाम को बढ़ाकर रात्रि के आठ बजे घर पहुंचा ही था कि तिलडीह गांव निवासी भुटाली तांती का पुत्र देवानंद तांती, जितेंद्र तांती, रामकिशोर तांती का पुत्र अक्षय तांती अपने तीन सहयोगियों के साथ बाइक से आया और मुझे आवाज देकर बाहर बुलाया. बाहर आते ही इनलोगों ने कहा कि नारियल उधार नहीं दोगे, मारकर ठीक कर देंगे. इतना कहते ही इनलोगों ने मेरे साथ मारपीट करने लगा. जब मैं चिल्लाया तो मेरा पुत्र अंकित कुमार मुझे बचाने आया उसे भी मारने लगा. इनलागों ने मेरे पैकेट से नारियल बिक्री के 12 हजार रुपये भी छीन लिये. वहीं शोरगुल की आवाज पर आसपास के लोग पहुंचे तो ये सभी बाइक छोड़ कर फरार हो गये. इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी और पुलिस वहां पहुंच कर यमाहा बाइक एचआर 51एवाई-3919 को जप्त किया. इधर घायल प्रेम व उसके पुत्र अंकित को इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहसं से प्रेम को बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. प्रेम ने बताया कि नारियल उधार लिया था. पैसा नहीं देने पर नारियल देना बंद कर दिया था. इसी बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़ति प्रेम ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version