असरगंज. असरगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को असरगंज-धपरी ग्रामीण मार्ग में बैरांय पुल के समीप एक कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. साथ ही वाहन चालक को भी गिरफ्तार किया गया. सूचना पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे तो पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से भगा दिया. समाचार संकलन करने एवं फोटो खींचने गये पत्रकार को भी पुलिस ने रोक दिया. जानकारी के अनुसार बैरांय पुल के समीप क्रेटा वाहन से पुलिस ने दो बोरा गांजा बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर क्रेटा वाहन संख्या बीआर 03टी-00021 को रोका और उसकी जांच के क्रम में वाहन से लगभग दो बोरा गांजा बरामद किया. बेगूसराय जिले के शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र निवासी चालक सह तस्कर बिट्टू कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद पुलिस वाहन को थाना ले आयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताने से इंकार किया.
संबंधित खबर
और खबरें