बेलट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन

बेलट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन

By BIRENDRA KUMAR SING | July 22, 2025 7:40 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे बेल्ट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने मंगलवार को राज्यस्तरीय डाटा इंट्री ऑपरेट एकता मंच के बैनर तले समाहणालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. बाद में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. डाटा एंट्री ऑपरेटटरों ने ऐलान किया कि अगर हड़ताल अवधी के दौरान किसी कर्मी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है तो हमलोग भूख हड़ताल प्रारंभ करेंगे. प्रदर्शनकारी बेल्ट्रॉन के डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने जिलाधिकारी को जो ज्ञापन सौंपा उसमें वर्तमान में कार्यरत बल के अधार पर पदों का सृजन एवं उक्त सृजित पदों पर पदस्थापित कर्मियों को बिना किसी शर्त पदस्थापित कार्यालयों में समायोजित करने, सेवा वापसी व समाप्ति से पूर्व अपील करने का प्रावधाान सुनिश्चित करने, महंगाई को देखते हुए वेतन पुनरीक्षण करने, 3 से 10 वर्ष पूर्ण करने वाले कर्मियों को ग्रेड-1, ग्रेड-2 में उत्क्रमित करते हुए आर्थिक लाभ प्रदान करने, बेल्ट्रॉन के आदेश को रद्द करते हुए सेवा वापसी के उपरांत बिना किसी शर्त पूर्व से प्राप्त हो रहे मानदेय तथा वरीयता के आधार पर पुन: नियोजित करने की मांग शामिल है. जबकि कर्मियों का पदस्थापन व स्थानांतरण उनके गृह जिला करने, चिकित्सा, परिवहन, आवासीय व स्थानांतरण भत्ता देने, सेवानिवृति के उपरांत ग्रेच्यूटी के रूप में 20 लाख रूपये एक मुश्त राशि देने, अनुकंपा पर नियुक्ति का प्रदान करने सहित अन्य मांग शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version