हे दुःख भंजन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार… पर भाव नृत्य ने श्रद्धालुओं को किया भाव विभोर

रवि प्रजापति द्वारा बांसुरी पर राग मारू बिहाग एवं एक पहाड़ी धुन प्रस्तुत किया गया.

By BIRENDRA KUMAR SING | April 7, 2025 7:42 PM
feature

साहित्य, कला व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले को आनंदी झा स्मृति सम्मान से किया गया सम्मानित

शहर के बेलन बाजार क्वार्टर स्थित संकट मोचन हनुमत मंदिर प्रांगण में रविवार को श्रीरामनवमी की संध्या पर संगीत समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जीके मलिक, डीएसपी यातायात प्रभात रंजन, संगीतज्ञ गिरींद्र चंद्र पाठक, गायक निर्मल जैन, संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार पोद्दार, शुभंकर झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर विधायक प्रणव कुमार सहित अतिथियों को प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

कलाकारों ने बांध दी समा, भाव विभोर हुए श्रद्धालु

बाल कलाकार शुभांशी प्रियंका ने भगवती दुर्गा की वंदना पर भाव नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति की. बनारस से पधारे शक्ति मिश्रा ने राग मालकोश में छोटा ख्याल एवं बनारसी दादरा प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदित कर दिया. उनका साथ विशाल देव मिश्रा संगति की. रवि प्रजापति द्वारा बांसुरी पर राग मारू बिहाग एवं एक पहाड़ी धुन प्रस्तुत किया गया. उनका तबले पर संगत बनारस के युवा कलाकार आनंद मिश्रा कर रहे थे. बनारस के युवा कलाकार पंडित अमृत मिश्रा एवं वसुंधरा शर्मा की युगल कथक नृत्य ने समा बांध दिया. युगल जोड़ी ने हे दुःख भंजन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार, ठुमक चलत रामचंद्र, भगवान शंकर के भजन डिमिक डिमिक डमरू पर नाचे भोला पर बेहतरीन भाव नृत्य पेश कर संपूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया. देर रात तक श्रद्धालु भक्ति रस में गोता लगाते रहे.

सम्मानित हुए आधे दर्जन विभुति

साहित्य, कला एवं समाज सेवा के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए आधे दर्जन विभुतियों को स्वर सम्राट पंडित आनंदी झा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में विजेता मुद्गलपुरी, रत्न घोष, कौशल किशोर पाठक, श्वेता सुमन, रितेश मिश्रा, अनिरुद्ध सिंह, अभिजीत आनंद शामिल है. मौके पर प्राचार्य देवराज सुमन, पंडित बलराम दास मिश्रा, पंडित सुरेंद्र चंद्र पाठक, राजेश कुमार सिंह, अमित झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version