Bihar Crime: मुंगेर में 4 अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 अपराधी गिरफ्तार
Bihar Crime: मुंगेर में पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस को गन फैक्ट्री की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का छापेमारी कर खुलासा किया है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 5, 2025 1:51 PM
Bihar Crime: बिहार के मुंगेर में अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मौके से 3 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस जैसे-जैसे हाईटेक हो रही है, वैसे-वैसे इस धंधे से जुड़े लोग भी नए-नए पैंतरे आजमा कर अवैध हथियारों का निर्माण कर रहे हैं. इसी क्रम में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद को गुप्त सूचना मिली कि मुफ्फसिल थाना इलाके के गंगा और गंडक नदी के बीच टापू पर अवैध हथियार निर्माण का कारोबार चल रहा है. इसके बाद सदर डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई और एसटीएफ की एक टीम गठित की गई. टीम जब तारापुर दियारा के गंडक और गंगा नदी के बीच पहुंची तो पुलिस को देखकर पांच लोग अचानक भागने लगे.
3 लोग गिरफ्तार
हालांकि, पुलिस ने खदेड़कर तीन लोगों अपराधियों को पकड़ लिया. वहीं, दो अन्य भागने में सफल रहे. इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने टापू की तलाशी ली. मौके से चार बेस मशीन, तीन निर्मित पिस्टल, एक अर्धनिर्मित पिस्टल, ड्रिल मशीन, दो जिंदा कारतूस, दो निर्मित और अर्धनिर्मित मैगजीन बरामद हुआ.
पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना इलाके के दियारा में पुलिस की टीएम ने छापेमारी की. मौके से पुलिस ने चार मिनीगन फैक्ट्री का भंडाभोड़ किया है. साथ ही मौके से हथियार और हथियार बनाने की कई मशीनें बरामद की गई हैं. पुलिस ने मुफ्फसिल थाना इलाके के रहने वाले सौरव कुमार, विपिन सिंह और राजाराम सिंह को गिरफ्तार किया है. मामले में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .